नक्सलियों पर कड़ी नजर रखें : एसपी
फोटो : क्र ाईम मीटिंग करते एसपी 16 सीएच 1 में़ एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की़चतरा. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की़ बैठक में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी़ श्री झा ने पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अहम भूमिका […]
फोटो : क्र ाईम मीटिंग करते एसपी 16 सीएच 1 में़ एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की़चतरा. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की़ बैठक में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी़ श्री झा ने पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अहम भूमिका निभाने को कहा. विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा़ थाना प्रभारियों को लंबित कांडों का निष्पादन समय से करने को कहा. समय से कांडों का निष्पादन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी़ चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाने व नक्सलियों पर नजर रखने का निर्देश दिया़ अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान जारी रखने को कहा़ आम लोगों से मधुर संंबंध बनाने की बात कही, ताकि पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे़ पुलिस-पब्लिक कार्यक्रम चलाने को भी कहा़ मौके पर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे़