सिमरिया विस: चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन
चतरा. सिमरिया विस क्षेत्र के लिए सोमवार को चार प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा़ डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया़ नामांकन परचा भरने वालों में बसपा के दिनेश्वर राम, भाकपा के विनोद बिहारी पासवान, भारतीय सर्वोदय पार्टी के रामानंद दास व झामुमो से राजकुमारी देवी शामिल है़ सभी प्रत्याशी अपने-अपने दल […]
चतरा. सिमरिया विस क्षेत्र के लिए सोमवार को चार प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा़ डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया़ नामांकन परचा भरने वालों में बसपा के दिनेश्वर राम, भाकपा के विनोद बिहारी पासवान, भारतीय सर्वोदय पार्टी के रामानंद दास व झामुमो से राजकुमारी देवी शामिल है़ सभी प्रत्याशी अपने-अपने दल के कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंचे़ कई प्रत्याशी गाजे-बाजे व झंडा-बैनर लेकर चतरा पहुंचे थे़ नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय के आसपास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गये थे़ वहीं कई प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम सभा की़