ग्रामीणों ने की डीसी से शिकायत

चतरा.हंटरगंज प्रखंड के जोलडीहा बनियाबांध के आंगनबाड़ी सेविका पर केंद्र भवन को कब्जा में करने की शिकायत ग्रामीणों ने डीसी से की है.उन्होंने डीसी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है़ साथ ही कहा है कि सिंचाई विभाग से दंतार में बने चेकडैम से हर वर्ष अवैध ढंग से लाखों रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 5:01 PM

चतरा.हंटरगंज प्रखंड के जोलडीहा बनियाबांध के आंगनबाड़ी सेविका पर केंद्र भवन को कब्जा में करने की शिकायत ग्रामीणों ने डीसी से की है.उन्होंने डीसी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है़ साथ ही कहा है कि सिंचाई विभाग से दंतार में बने चेकडैम से हर वर्ष अवैध ढंग से लाखों रुपये की मछली बेचते हैं़ उन्होंने सोलर लाइट का उपयोग निजी कार्यों में करने के लिए शिकायत की है़ ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं का लाभ वहां के लोगों को दिलाने की मांग की है़ शिकायत करने वालों में बब्लू कुमार, शंभु ठाकुर, शेखर कुमार सिंह, घनश्याम दास, अनुपम कमार, राजदेव सिंह, ब्रजमोहन मिश्रा, दिलीप कुमार समेत कई शामिल है़

Exit mobile version