जेवीएम की सरकार बनी, तो 90 दिन में पारा शिक्षक होंगे स्थायी
फोटो- हंटरगंज 1 में चुनावी सभा को संबोधित करते प्रदीप यादवझाविमो महासचिव प्रदीप यादव ने हंटरगंज के औरूगेरूआ मैदान में चुनावी सभा की झारखंड में बनी सभी सरकारें दिल्ली के इशारे पर काम करती रही : प्रदीप यादवप्रतिनिधि, हंटरगंजझारखंड में अब तक जितनी सरकार बनी, सब दिल्ली के इशारे पर चलती रही़ यही वजह है […]
फोटो- हंटरगंज 1 में चुनावी सभा को संबोधित करते प्रदीप यादवझाविमो महासचिव प्रदीप यादव ने हंटरगंज के औरूगेरूआ मैदान में चुनावी सभा की झारखंड में बनी सभी सरकारें दिल्ली के इशारे पर काम करती रही : प्रदीप यादवप्रतिनिधि, हंटरगंजझारखंड में अब तक जितनी सरकार बनी, सब दिल्ली के इशारे पर चलती रही़ यही वजह है कि राज्य का विकास नहीं हुआ़ झारखंड का जो भी विकास हुआ, वह बाबूलाल मरांडी के 28 माह के कार्यकाल में हुआ था. अगर राज्य में जेवीएम की सरकार बनी, तो 90 दिनों में पारा शिक्षकों को स्थायी किया जायेगा. उक्त बातें झाविमो महासचिव प्रदीप यादव ने कही. श्री यादव मंगलवार को प्रखंड के औरूगेरूआ मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को हर माह एक हजार पेंशन व बीए के छात्र-छात्राओं को नौकरी दी जायेगी़ छह माह में मदरसा को सरकारी मान्यता दी जायेगी. भाजपा, झामुमो व कांग्रेस ने यहां की खनिज संपदाओं को बेचा़ उन्होंने मतदाताओं से बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जेवीएम प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता को विजयी बनाने की अपील की. सत्यानंद भोक्ताने कहा कि चतरा विधायक ने अपना निजी विकास किया. चतरा के विकास पर ध्यान नहीं दिया़ उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश भोक्ता पर सिमरिया में विकास कार्य नहीं करने की वजह से चतरा से चुनाव लड़ने की बात कही़ संचालन रामबुझावन रजक ने किया़ मौके पर नीलम देवी, शारदा देवी, संजय स्नेही, भोली साव, तिलेश्वर पासवान, रामदेव प्रसाद, चंद्रपाल पाठक, चंद्रीका यादव आदि थे़ श्री यादव का कुंदा का कार्यक्रम स्थगित हो गया़
