क्षेत्र से बुनियादी समस्या दूर करेंगे : जयप्रकाश
फोटों : कंुदा 3 में कार्यक्रम को संबोधित करते जेपी भोक्ता नहीं पहुंचे गायक सह सांसद मनोज तिवारी प्रतापपुर. भोजपुरी गायक सह भाजपा के सांसद मनोज तिवारी बुधवार को प्रतापपुर नहीं आये. उनके नहीं आने से कार्यकर्ता मायूस होकर लौटने लगे. इसके बाद सभा को पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश भोक्ता ने संबोधित किया़ इस मौके पर […]
फोटों : कंुदा 3 में कार्यक्रम को संबोधित करते जेपी भोक्ता नहीं पहुंचे गायक सह सांसद मनोज तिवारी प्रतापपुर. भोजपुरी गायक सह भाजपा के सांसद मनोज तिवारी बुधवार को प्रतापपुर नहीं आये. उनके नहीं आने से कार्यकर्ता मायूस होकर लौटने लगे. इसके बाद सभा को पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश भोक्ता ने संबोधित किया़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीतता हूं, तो प्रतापपुर व कुंदा की बुनियादी समस्या को दूर करूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा से पुराना लगाव रहा है़ भाजपा नेताओं ने मुझ पर विश्वास जता कर चतरा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया़ भाजपा में दागियों का कोई स्थान नहीं है़ भाजपा ही राज्य क ा विकास कर सकती है़ नरंेद्र मोदी पूरे देश की तरह झारखंड का भी विकास करेंगे़ इस बार राज्य में भाजपा की बहुमत की सरकार बनेगी़ कार्यक्रम को कई भाजपाइयों ने संबोधित किया़