झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई
सिमरिया. जिरवाखुर्द में गुरुवार को झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक सुभाष सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में पंचायत कमेटी व बूथ कमेटी को दुरुस्त किया गया़ साथ ही हरेक बूथ पर प्रभारी की नियुक्ति की गयी. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी गणेश गंझू के जिताने का संकल्प लिया़ इस मौके पर युवा प्रखंड […]
सिमरिया. जिरवाखुर्द में गुरुवार को झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक सुभाष सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में पंचायत कमेटी व बूथ कमेटी को दुरुस्त किया गया़ साथ ही हरेक बूथ पर प्रभारी की नियुक्ति की गयी. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी गणेश गंझू के जिताने का संकल्प लिया़ इस मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष सिंह ने कार्यकर्ताओं से प्रचार-प्रसार के लिए जुट जाने की बात क ही़ मौके पर संजय प्रजापति, तलेश्वर यादव, सिटन भुइयां, बाढो राय, बिट्टू सिंह आदि थे.