झामुमो कार्यकर्ताओं ने की बैठक
सिमरिया. बिरहू हाइस्कूल मैदान में शुक्रवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक शंकर उपाध्याय क ी अध्यक्षता में हुई. मौके पर पार्टी प्रत्याशी राजकुमारी देवी भी उपस्थित थी़ बैठक में चोपे, मेराल, इचाक, पिरी व हुरनाली के लोगों ने भारी मतों से प्रत्याशी को विजय बनाने का संकल्प लिया़ वहीं पार्टी प्रत्याशी ने कहा कि झामुमो […]
सिमरिया. बिरहू हाइस्कूल मैदान में शुक्रवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक शंकर उपाध्याय क ी अध्यक्षता में हुई. मौके पर पार्टी प्रत्याशी राजकुमारी देवी भी उपस्थित थी़ बैठक में चोपे, मेराल, इचाक, पिरी व हुरनाली के लोगों ने भारी मतों से प्रत्याशी को विजय बनाने का संकल्प लिया़ वहीं पार्टी प्रत्याशी ने कहा कि झामुमो हमेशा झारखंड के हित की लड़ाई लड़ा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 14 माह में विकास की गंगा बहायी है़ मौके पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार, पंकज प्रजापति, इलियस लकड़ा सुनील जायसवाल व गंदोरी गंझू आदि थे.