प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंक ताकत

चतरा. चतरा विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. 25 नवंबर को चुनाव है. ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है़ मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने लिए प्रत्याशी तरह-तरह के आश्वासन दे रहे हैं़ प्रत्याशी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. गांवों का दौरा कर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:02 PM

चतरा. चतरा विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. 25 नवंबर को चुनाव है. ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है़ मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने लिए प्रत्याशी तरह-तरह के आश्वासन दे रहे हैं़ प्रत्याशी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. गांवों का दौरा कर लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं. गांवों में देर रात तक चुनाव प्रचार किया जा रहा है़ कई प्रत्याशी तो गांव में ही रात गुजार रहे हैं और सुबह से फिर प्रचार में जुट जा रहे हैं़ दादा, भइया कह कर लोगों से वोट मांग रहे हैं़ वहीं मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों को परेशान कर रखा है. मतदाता वेट एंड वॉच की मुद्रा में है़ं मतदाताओं का कहना है कि चुनाव के वक्त ही सभी नेता नजर आते ह़ंै वोट लेने के बाद क्षेत्र से पांच साल के लिए गायब हो जाते है़ं इस बार विकास करने वालों व सुख-दुख में साथ रहने वालों को ही वोट देंगे. प्रत्याशी प्रचार वाहनों में तरह-तरह के गीत बजा कर भी लोगों को रिझा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version