मोमिन कांफे्रंस के सदस्यों ने क्षेत्र का दौरा किया
चतरा. राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो हुमांयू अंसारी ने शनिवार को चतरा ग्रामीण, हंटरगंज व जोरी के दर्जनों गांवों का दौरा किया़ इस क्रम में उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आज मुसलमानों की जो स्थिति है, वह कांग्रेस की देन है. झारखंड में भाजपा क ी सरकार बनना तय है. उन्होंने क्षेत्र के […]
चतरा. राष्ट्रीय मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो हुमांयू अंसारी ने शनिवार को चतरा ग्रामीण, हंटरगंज व जोरी के दर्जनों गांवों का दौरा किया़ इस क्रम में उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आज मुसलमानों की जो स्थिति है, वह कांग्रेस की देन है. झारखंड में भाजपा क ी सरकार बनना तय है. उन्होंने क्षेत्र के मुसलमानों से भाजपा को साथ देने की अपील की, ताकि राज्य का विकास हो सके.इस मौके पर मुखिया आफताब हुसैन, मो हब्बास, मौलाना अली हसन, मो इमरान आदि मौजूद थे़