profilePicture

सभी नामांकन वैध पाये गये

फोटो: 22सीएच में 2में स्क्रूटनी करते अधिकारी, 4में गणेश गंझू, 5में मनोज चंद्रा, 6में सुजीत भारती, 7में बिनोद बिहारी, 8में दिनेश्वर राम, 9में शंकर रजक, 10 में सदानंद भुईयां, 11में कमलेश भुईयां, 12में कुमार दिवाकर, 13 में सहदेव राम, 14 में गुलाब राम, 15 में राजकुमारी देवी, 16 में रामानंद दास, 17 में छठु भुईयांफ्लैग–डीसीएलआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

फोटो: 22सीएच में 2में स्क्रूटनी करते अधिकारी, 4में गणेश गंझू, 5में मनोज चंद्रा, 6में सुजीत भारती, 7में बिनोद बिहारी, 8में दिनेश्वर राम, 9में शंकर रजक, 10 में सदानंद भुईयां, 11में कमलेश भुईयां, 12में कुमार दिवाकर, 13 में सहदेव राम, 14 में गुलाब राम, 15 में राजकुमारी देवी, 16 में रामानंद दास, 17 में छठु भुईयांफ्लैग–डीसीएलआर सह सिमरिया के निर्वाची पदाधिकारी ने स्क्रूटनी की सिमरिया विस क्षेत्र से 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैंप्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 नवंबर इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा चतरा. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन परचा दाखिल करने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाये गये. शनिवार को स्क्रूटनी के बाद सही नामांकन सही पाये गये. यह जानकारी डीसीएलआर सह सिमरिया के निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार ने दी़ उन्होंने बताया कि झामुमो प्रत्याशी राजकुमारी देवी ने चार सेट में नामांकन परचा भरा था, जिसमें दो सेट में गड़बड़ी पायी गयी थी़ दो सेट सही पाया गया. इस तरह सिमरिया विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में झाविमो के गणेश गंझू, भाकपा के बिनोद बिहारी, राजद के मनोज चंद्रा, भाजपा के सुजीत भारती, झामुमो से राजकुमारी देवी, बसपा के दिनेश्वर राम, सपा के शंकर रजक, मासस के छठु भुइयां, निर्दलीय सहदेव राम, गुलाब राम, रामानंद दास, कुमार दिवाकर, कमलेश गंझू व झाविदल के सदानंद भुइयां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 नवंबर है. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version