फाइनल में पांडेय महुआ ने गिद्धौर को हराया
फोटो : गिद्धौर 1 में, खिलाडि़यों को सम्मानित करती मुखिया़ गिद्धौर. आर्यन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को तरी मैदान में हुआ. इसमें पांडेय महुआ ने गिद्धौर को 35 रनों से हराया. पांडेय महुआ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 80 रनों […]
फोटो : गिद्धौर 1 में, खिलाडि़यों को सम्मानित करती मुखिया़ गिद्धौर. आर्यन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को तरी मैदान में हुआ. इसमें पांडेय महुआ ने गिद्धौर को 35 रनों से हराया. पांडेय महुआ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 80 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए गिद्धौर की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 45 रन ही बना सकी़ विजेता टीम को मंझगांवा पंचायत की मुखिया खुर्शीदा बेगम ने पांच हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया. उपविजेता को दो हजार रुपये की नकद राशि दी गयी़ मुखिया बेगम ने कहा कि खेल से प्रतिभाएं उभरती है़ मौके पर ब्रजेश कुमार सिन्हा, मो इकबाल, मो एनुल आदि थे.