युवाओं को रोजगार देना मेरी प्राथमिकता : गणेश
फोटो : टंडवा 1 में पूजा-अर्चना के बाद समर्थकों के साथ गणेश गंझू़ टंडवा. जेवीएम प्रत्याशी गणेश गंझू ने सोमवार को टंडवा के धनगडा, मिश्रौल, तेलियाडीह, सेरनदाग, चट्टीगाड़ीलौंग आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना व क्षेत्र का […]
फोटो : टंडवा 1 में पूजा-अर्चना के बाद समर्थकों के साथ गणेश गंझू़ टंडवा. जेवीएम प्रत्याशी गणेश गंझू ने सोमवार को टंडवा के धनगडा, मिश्रौल, तेलियाडीह, सेरनदाग, चट्टीगाड़ीलौंग आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना व क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता है़ मौका मिला, तो क्षेत्र का चुहुंमुखी विकास करेंगे़ श्री गंझू ने टाना भगतों से भी मुलाकात की़ इसके पूर्व चुंदरू धाम सूर्य मंदिर में पूजा की. मौके पर गणेश गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता, विनोद साव, रंजीत गुप्ता, हरिहर गुप्ता, शंकर सिंह आदि थे.