मतदान के लिए लोगों में दिखा उत्साह
फोटो : कतारबद्ध होकर मतदान करने पहंंुची महिलाएं 25 सीएच 4 में़ सुबह सात बजे से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थेचतरा. शहर के लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया़ सुबह सात बजे से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लग गयी़ […]
फोटो : कतारबद्ध होकर मतदान करने पहंंुची महिलाएं 25 सीएच 4 में़ सुबह सात बजे से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थेचतरा. शहर के लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया़ सुबह सात बजे से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लग गयी़ युवा मतदाता काफी उत्साहित दिखे. मतदान को लेकर शहर की अधिकांश दुकानें बंद रहीं़ लोगों ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच कर खुशी-खुशी मतदान किया़ दोपहर 12 बजे तक 35 से 40 प्रतिशत मतदान हुआ था. मवि किशुनपुर नया भवन मतदान केंद्र 373, 374,375 व 376 पर युवा मतदाता खासा उत्साहित दिखे़ युवा मतदाता निर्भय रंजन, विकास राणा, पिंटू राणा आदि ने बताया कि राज्य में स्थायी व स्वच्छ सरकार के लिए मतदान किया. वहीं मवि गीता आश्रम, राज्य संपोषित बालिका उवि व बालक उवि में महिला मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या थी.