तीन बूथ पर दिखा वोट बहिष्कार का असर
फोटो : अखबार पढ़ते चुनावकर्मी 25 सीएच 9 में़ चतरा. चतरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 27, 32 व 33 पर माओवादियों के चुनाव बहिष्कार का असर दिखा़ माओवादियों के डर से एक भी मतदाता वोट करने नहीं पहुंचे़ बूथ पर मतदानकर्मी सुबह सात बजे ही मतदान क राने पहुंचे थे. दोपहर तीन बजे तक […]
फोटो : अखबार पढ़ते चुनावकर्मी 25 सीएच 9 में़ चतरा. चतरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 27, 32 व 33 पर माओवादियों के चुनाव बहिष्कार का असर दिखा़ माओवादियों के डर से एक भी मतदाता वोट करने नहीं पहुंचे़ बूथ पर मतदानकर्मी सुबह सात बजे ही मतदान क राने पहुंचे थे. दोपहर तीन बजे तक मतदाताओं के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन एक भी मतदाता वोट करने नहीं पहुंचे़ वहीं बूथ नंबर 633 (मवि राजपुर) में भी दोपहर 12 बजे तक मत नहीं पड़ा था़ यहां बूढ़ीगढ़ा व सतगांवा के मतदाताओं के लिए केंद्र बनाया गया था़ मतदाताओं ने गांव में मतदान केंद्र नहीं होने के कारण चुनाव नहीं करने का निर्णय लिया़ इस मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों ने अखबार पढ़ कर समय बिताया, जबकि इसी विद्यालय में दो अन्य मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोट डाला.