नि:शक्तता पर उत्साह भारी
फाटो : ट्राइसाइकिल से वोट देने पहुंचा मुरारी 25 सीएच 10़ चतरा. मतदान करने में नि:शक्त भी पीछे नहीं रहे. नि:शक्त ट्राइ साइकिल से मतदान करने बूथ पर पहुंचे. मतदान को लेकर उनमें खासा उत्साह दिखा. लोगों ने पहले मतदान, फिर जलपान किया. वहीं मतदान केंद्रों पर प्रथम मतदान का मतदानकर्मियों ने स्वागत किया. जैसे-जैसे […]
फाटो : ट्राइसाइकिल से वोट देने पहुंचा मुरारी 25 सीएच 10़ चतरा. मतदान करने में नि:शक्त भी पीछे नहीं रहे. नि:शक्त ट्राइ साइकिल से मतदान करने बूथ पर पहुंचे. मतदान को लेकर उनमें खासा उत्साह दिखा. लोगों ने पहले मतदान, फिर जलपान किया. वहीं मतदान केंद्रों पर प्रथम मतदान का मतदानकर्मियों ने स्वागत किया. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान क ा प्रतिशत बढ़ता गया़ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता वोट करने के बाद ही अपने-अपने काम पर गये़ हालांकि कई जगहों पर मतदान केंद्र दूर होने के कारण मतदाताओं में वोट को लेकर कम रुचि देखी गयी. राजपुर गांव के नि:शक्त मुरारी दांगी ट्राइ साइकिल से मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया़