राजकुमारी ने लोगों से वोट मांगा

सिमरिया. सिमरिया से झामुमो प्रत्याशी राजकुमारी देवी ने मंगलवार को प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण किया और लोगों से वोट देने की अपील की़ उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते महिलाएं सहयोग करें़ जनता मौका देती है, तो क्षेत्र क ा समुचित विकास करेंगे. राजकुमारी ने जोरी, मेराल, चिटुआ, चोपे, खैरा, द्वारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

सिमरिया. सिमरिया से झामुमो प्रत्याशी राजकुमारी देवी ने मंगलवार को प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण किया और लोगों से वोट देने की अपील की़ उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते महिलाएं सहयोग करें़ जनता मौका देती है, तो क्षेत्र क ा समुचित विकास करेंगे. राजकुमारी ने जोरी, मेराल, चिटुआ, चोपे, खैरा, द्वारी आदि गांवों का दौरा किया़ इस मौके पर कई लोग थे़