दो घरों से दो लाख की चोरी, दहशत

फोटो फाइल : 25 चितरपुर जी घटना की जानकारी देते लोगचितरपुर.रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़कीपोना गांव के डाड़ी टुंगरी के दो घरों से चोरों ने लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. बताया जाता है कि रीलिफ कुमार महतो के घर से दस हजार की सिंचाई मशीन, 25 हजार के जेवरात व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:03 PM

फोटो फाइल : 25 चितरपुर जी घटना की जानकारी देते लोगचितरपुर.रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़कीपोना गांव के डाड़ी टुंगरी के दो घरों से चोरों ने लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. बताया जाता है कि रीलिफ कुमार महतो के घर से दस हजार की सिंचाई मशीन, 25 हजार के जेवरात व नकद पांच हजार व कपड़े की चोरी कर ली. गृहस्वामी ने बताया कि वे लोग घर में सोये थे. इस बीच घर का दरवाजा तोड़ कर चोर घुसे और बक्सा उठा कर ले गये. इसमें रुपये और जेवरात थे. आनंद कुमार के घर से भी 60 हजार नकद, दस हजार की सिंचाई मशीन व 50 हजार रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चोरी के बाद ग्रामीणों में दहशत है. उधर, थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version