जिले की 2,02,082 महिलाओं को जल्द मिलेगी मंईयां योजना की राशि
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जल्द ही जिले के 2,02,082 महिलाओं के खाते में 2500-2500 रुपया डाला जायेगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
चतरा. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जल्द ही जिले के 2,02,082 महिलाओं के खाते में 2500-2500 रुपया डाला जायेगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. आवंटन प्राप्त होते ही सभी के खातों में राशि भेजी जायेगी. चतरा नगर परिषद क्षेत्र के 8054, चतरा सदर प्रखंड के 21241, गिद्धौर के 8367, हंटरगंज के 37903, इटखोरी के 16977, कान्हाचट्टी के 12268, कुंदा के 5110, लावालौंग के 9094, मयूरहंड के 12423, पत्थलगड्डा 5411, प्रतापपुर के 35132, सिमरिया के 18738 व टंडवा प्रखंड के 21364 महिलाएं शामिल हैं. जिला सामाजिक सुरक्षा निदेशक सुकरमनी लिंडा ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना की शुरूआत करेंगे. इसके बाद सभी के खाते में राशि भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि अयोग्य लाभुकों का नाम जांच के बाद हटाया जायेगा. कई महिलाएं दूसरी पेंशन का लाभ ले रही हैं और मंईयां योजना का भी लाभ ले रही हैं. इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है