22हजार मजदूरों नहीं मिली हैं मजदूरी

36 लाख रुपये बकाया है मनरेगा मजदूरों का कान्हाचट्टी 1 में- काम करते मनरेगा मजदूर.कान्हाचट्टी. प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं में इन दिनों शिथिलता बरती जा रही है़ मजदूरों को मजदूरी के लिए भटकना पड़ रहा है़ 2013-14 व 2014-15 में कुल पांच करोड़ योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी़ इसके उपरांत बीडीओ द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

36 लाख रुपये बकाया है मनरेगा मजदूरों का कान्हाचट्टी 1 में- काम करते मनरेगा मजदूर.कान्हाचट्टी. प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं में इन दिनों शिथिलता बरती जा रही है़ मजदूरों को मजदूरी के लिए भटकना पड़ रहा है़ 2013-14 व 2014-15 में कुल पांच करोड़ योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी़ इसके उपरांत बीडीओ द्वारा योजनाओं को सुचारु रूप से संचालित भी करायी गयी़ लेकिन आवंटन के आभाव में सभी योजनाएं अधर में ही लटकी हुई है़ पूरे प्रखंड में अबतक 22 हजार मजदूरों ने काम किया हैं़ जिसकी मजदूरी 36 लाख रुपये होती है़ दो माह बीत जाने के बाद भी अबतक मजदूरों को मजदूरी नहीं मिली है़ साथ ही पूरे प्रखंड में लगभग दो हजार मजदूरों ने काम मांगने के लिए रोजगार सेवक का चक्कर लगा रहे हैं़ लेकिन उन्हें पैसे का आवंटन नहीं बता कर वापस भेज दिया जा रहा है़ जसपुर के दिनेश्वर भुइयां, भगरीत भुइयां, बद्री सिंह, पानोे देवी, फुलवा देवी, उषा देवी समेत कई मजदूरों ने कहा कि हमलोगों को काम किये डेढ़ माह हो गये, लेकिन अबतक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है़ यह आलम पूरे प्रखंड में है़ मजदूर शिव बालक सिंह ने बताया कि सरकार ने 15 दिनों के अंदर काम नहीं मिलने के बदले बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहती है़ वहीं दूसरी ओर काम करने के बाद मजदूरी नहीं मिलती है़ं क्या कहते है बीडीओ: बीडीओ शालिनी खलखो बताया कि आवंटन के अभाव में मजदूरों के मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है़ इस संबंध में डीसी को अवगत कराया है़ आवंटन आते ही मजदूरी की भुगतान करा दी जायेगी़

Next Article

Exit mobile version