बांटने के लिए मुखिया को कंबल मिला
फोटो : कुंदा 1 में कंबल वितरण करते बीडीओ़ कुंदा. बीडीओ जयपाल सोय ने कुंदा प्रखंड की पांचों पंचायत के मुखिया को गरीबों व बैगा जाति के लोगों के बीच बांटने के लिए 100-100 कंबल उपलब्ध कराया. बीडीओ ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा द्वारा कुल 592 कंबल उपलब्ध कराया गया था़ इस मौके पर सभी […]
फोटो : कुंदा 1 में कंबल वितरण करते बीडीओ़ कुंदा. बीडीओ जयपाल सोय ने कुंदा प्रखंड की पांचों पंचायत के मुखिया को गरीबों व बैगा जाति के लोगों के बीच बांटने के लिए 100-100 कंबल उपलब्ध कराया. बीडीओ ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा द्वारा कुल 592 कंबल उपलब्ध कराया गया था़ इस मौके पर सभी पंचायत मुखिया, सचिव, रोजगार सेवक व नाजिर थे़ गरीबों के बीच कंबल का वितरण टंडवा. नेशनल यूथ डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से ग्राम कमता में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया़ संस्था के अध्यक्ष अफानुला ने बताया कि संस्था युवाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में काम करती है़ आगे भी संस्था द्वारा कई गांवों में कंबल का वितरण किया जायेगा़ मौके पर संस्था के सचिव प्रमोद यादव, साजिद हुसैन, मोबिन अंसारी, शैयद आलम, आतीफ, सागीर, नेजाम आदि थे.