राजद का चुनाव कार्यालय खुला

फोटो : सिमरिया 2 में, कार्यालय का उदघाटन करते राजद प्रत्याशी़ सिमरिया. टंडवा रोड स्थित जीवन सिंह के मकान में शनिवार को राजद का चुनाव कार्यालय खुला़ कार्यालय का उदघाटन पार्टी प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने किया. उन्होंने क्षेत्र से बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व बेरोजगारी समस्या दूर करने के लिए राजद को वोट देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 7:02 PM

फोटो : सिमरिया 2 में, कार्यालय का उदघाटन करते राजद प्रत्याशी़ सिमरिया. टंडवा रोड स्थित जीवन सिंह के मकान में शनिवार को राजद का चुनाव कार्यालय खुला़ कार्यालय का उदघाटन पार्टी प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने किया. उन्होंने क्षेत्र से बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व बेरोजगारी समस्या दूर करने के लिए राजद को वोट देने की अपील की.श्री चंद्रा ने कहा कि जनता मौका देती है, तो सिमरिया का चहुंमुखी विकास करेंगे. मौके पर सेवा साव, अरविंद कुमार, राजेंद्र ठाकुर, नंदकिशोर प्रसाद, नेमधारी महतो, चंद्रदेव ठाकुर, खेमलाल कुमार, पप्पू सिंह, मो फारुख, विनोद महतो, मो इरफान आदि थे.