झूठ की बुनियाद पर टिकी है भाजपा ़ अतुल
भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल अंजान ने मिश्रौल में जनसभा की छह माह बीतने के बाद भी भाजपा अपना वादा पूरा नहीं कर पायीअब तक जितनी भी सरकारें बनी है, सभी ने झारखंड को लूटा टंडवा. भाजपा झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई पार्टी है. अच्छे दिन का वादा करने वाली भाजपा छह माह बीतने […]
भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल अंजान ने मिश्रौल में जनसभा की छह माह बीतने के बाद भी भाजपा अपना वादा पूरा नहीं कर पायीअब तक जितनी भी सरकारें बनी है, सभी ने झारखंड को लूटा टंडवा. भाजपा झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई पार्टी है. अच्छे दिन का वादा करने वाली भाजपा छह माह बीतने के बाद भी कुछ नहीं कर पायी है़ उक्त बातें भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल अंजान ने रविवार को मिश्रौल में एक जनसभा में कही. श्री अंजान ने सिमरिया से भाकपा प्रत्याशी विनोद बिहारी पासवान के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सौ दिन में महंगाई खत्म करने, काला धन वापस लाने व भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा नरेंद्र मोदी ने किया था, लेकिन छह माह बीतने के बाद भी भाजपा अपना वादा पूरा नहीं कर पायी. यहां प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा होते हुए भी झारखंड के लोग गरीब हैं. उन्हें सही नेतृत्व नहीं मिल रहा है़ उन्होंने कहा कि विनोद बिहारी पासवान जनता के हित में शुरू से ही आंदोलनरत है़ं सिमरिया विधानसभा की जनता पूर्ण बहुमत के साथ उन्हें विधानसभा भेजे़ वहीं राज्य सचिव भुनेश्वर मेहता ने कहा कि आज भी झारखंड से रोजगार के अभाव मंे पलायन जारी है़ अब तक जितनी भी सरकारें बनी है, सभी ने झारखंड को लूटने का कार्य किया है़ कार्यक्रम को किसान सभा के राज्य सविच केडी सिंह, जिप सदस्य बनवारी साव, प्रत्याशी विनोद बिहारी पासवान आदि ने भी संबोधित किया़ अध्यक्षता रामकिशोर यादव ने की व संचालन महावीर साव ने किया़ मौके पर चिंतामण साव, रमजान मियां, रामजय सिंह, सफीक मियां, गुलाब साव आदि मौजूद थे़