मनोज चंद्रा ने क्षेत्र का भ्रमण किया
पत्थलगड्डा. राजद प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने रविवार को प्रंखड के कई गांवों का भ्रमण किया़ उन्होंने चौथा, बेलहर, सिंघानी व नावाडीह के साप्ताहिक हाट में लोगों से मिल कर एक मौका देने की अपील की़ मौके पर बैजनाथ यादव, विश्वनाथ वर्मा, लक्ष्मी साव, चंद्रमणि यादव, मिंटू आलम, जितेंद्र दांगी आदि मौजूद थे.
पत्थलगड्डा. राजद प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने रविवार को प्रंखड के कई गांवों का भ्रमण किया़ उन्होंने चौथा, बेलहर, सिंघानी व नावाडीह के साप्ताहिक हाट में लोगों से मिल कर एक मौका देने की अपील की़ मौके पर बैजनाथ यादव, विश्वनाथ वर्मा, लक्ष्मी साव, चंद्रमणि यादव, मिंटू आलम, जितेंद्र दांगी आदि मौजूद थे.