सुजीत भारती ने गांवों का दौरा कर वोट मांगा
सिमरिया. भाजपा प्रत्याशी सुजीत भारती ने रविवार को प्रखंड के एक दर्जन गांवों का दौर किया़ उन्होंने केंदु, कसारी, लोहसिंघना, जबड़ा, बगरा व लुतीडीह के मतदाताओं से मिल कर एक मौका देने की अपील की़ उन्होंने कहा कि राज्य का विकास सिर्फ भाजपा कर सकती है़ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना मेरी प्राथमिकता है़ क्षेत्र […]
सिमरिया. भाजपा प्रत्याशी सुजीत भारती ने रविवार को प्रखंड के एक दर्जन गांवों का दौर किया़ उन्होंने केंदु, कसारी, लोहसिंघना, जबड़ा, बगरा व लुतीडीह के मतदाताओं से मिल कर एक मौका देने की अपील की़ उन्होंने कहा कि राज्य का विकास सिर्फ भाजपा कर सकती है़ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना मेरी प्राथमिकता है़ क्षेत्र से भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को दूर करेंगे. मौके पर रवींद्र सिंह, उमाशंकर सिंह, लीलधारी महतो, कृष्णा पांडेय, प्रमोद सिंह, बद्रीनाथ पांडेय, दशरथ महतो व रवींद्र कुमार आदि थे.