किसानों को दिया गया प्रशिक्षण
चतरा. कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि अभियंत्रण विभाग कांके की ओर से सोमवार को केवीके में कृषि में प्लास्टिक के अनुप्रयोग विषय पर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन केवीके के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रंजय कुमार सिंह ने किया. लोगों को बागवानी फसलों में प्लास्टिक तकनीक के अनुप्रयोग की जानकारी दी गयी़ श्री सिंह […]
चतरा. कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि अभियंत्रण विभाग कांके की ओर से सोमवार को केवीके में कृषि में प्लास्टिक के अनुप्रयोग विषय पर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन केवीके के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रंजय कुमार सिंह ने किया.
लोगों को बागवानी फसलों में प्लास्टिक तकनीक के अनुप्रयोग की जानकारी दी गयी़ श्री सिंह ने बताया कि उत्पादकता बढ़ाने में जल के संरक्षण में प्लास्टिक का बड़ा महत्व है.
इसके उपयोग से कृषि को और बेहतर बनाया जा सकता है़ प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान की ओर भी वैज्ञानिकों का ध्यान आकृष्ट कराया गया़ मौके पर बिरसा कृषि विवि के कनीय वैज्ञानिक डॉ प्रमोद राय, शोध सहायक डॉ अखिलेश कुमार सिंह, डॉ वीरेंद्र प्रताप राय, विनोद कुमार पांडेय, उपेंद्र कुमार सिंह, मो जुनैद आलम, रूप लाल कुमार भोक्ता आदि थे.