बीडीओ ने बिरहोरों का इलाज कराया
हंटरगंज. प्रखंड के गोपालपुर बिरहोर टोला में बीडीओ आफताब आलम के नेतृत्व में बिरहोरों के स्वास्थ्य की जांच की गयी़ जांच के दौरान मुकेश बिरहोर टीवी से ग्रसित पाया गया़ सुनीता बिरहोरिन भी बीमार पायी गयी. दोनों को हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है़ बीडीओ ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए दोनों […]
हंटरगंज. प्रखंड के गोपालपुर बिरहोर टोला में बीडीओ आफताब आलम के नेतृत्व में बिरहोरों के स्वास्थ्य की जांच की गयी़ जांच के दौरान मुकेश बिरहोर टीवी से ग्रसित पाया गया़ सुनीता बिरहोरिन भी बीमार पायी गयी. दोनों को हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है़ बीडीओ ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए दोनों को चतरा सदर अस्पताल भेजा जायेगा़