स्थायी व मजबूत सरकार के लिए वोट करेंगे
प्रभात खबर का आओ हालत बदलें कार्यक्रम फोटो ़ आओ हालात बदले कार्यक्रम में उपस्थित लोग, सिमरिया 1 में़ स्थायी व मजबूत सरकार के लिए वोट करेंगेसिमरिया. राज्य में स्थायी व मजबूत सरकार के लिए वोट जरूर करेंगे़ उक्त बातें प्रखंड के सबानो गांव में मंगलवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित आओ हालात […]
प्रभात खबर का आओ हालत बदलें कार्यक्रम फोटो ़ आओ हालात बदले कार्यक्रम में उपस्थित लोग, सिमरिया 1 में़ स्थायी व मजबूत सरकार के लिए वोट करेंगेसिमरिया. राज्य में स्थायी व मजबूत सरकार के लिए वोट जरूर करेंगे़ उक्त बातें प्रखंड के सबानो गांव में मंगलवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित आओ हालात बदलें कार्यक्रम में युवा मतदाताओं ने कही. कार्यक्रम में बेरोजगारी, बिजली, भ्रष्टाचार, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि का मुद्दा छाया रहा. रवि कुमार ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद भी झारखंड का विकास नहीं हो पाया. इसके लिए यहां के जनप्रतिनिधि जिम्मेवार हैं. रोजगार के अभाव में युवाओं को दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है़ तारचंद कुमार ने कहा कि वैसे प्रत्याशी को वोट देंगे, जो जनता की समस्या को दूर करेगा. प्रेम साव ने कहा कि स्थानीय व ईमानदार व लोगों के हित में कार्य करने वाले व्यक्ति को वोट देंगे. संजय महतो ने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है़ मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है़ मौके पर रवींद्र कुमार, रामेश्वर भुइयां, मिथलेश भुइयां, चेतलाल साव, नागेश्वर यादव आदि ने अपने विचार रखे.