उदघाटन मैच में गिद्धौर ने द्वारी को हराया
गिद्धौर. पेप्सी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू मैदान में हुआ़ उदघाटन मैच झांकी टीम क्लब गिद्धौर व द्वारी के बीच खेला गया़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए झांकी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 66 रन बनायी. जवाबी पारी खेलने उतरी द्वारी की टीम […]
गिद्धौर. पेप्सी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मंगलवार को जवाहर लाल नेहरू मैदान में हुआ़ उदघाटन मैच झांकी टीम क्लब गिद्धौर व द्वारी के बीच खेला गया़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए झांकी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 66 रन बनायी. जवाबी पारी खेलने उतरी द्वारी की टीम निर्धारित ओवर में 53 रन ही बना सकी़ मैन ऑफ द मैच गिद्धौर के विकास कुमार को मिला़ मैच में अंपायर की भूमिका प्रेम राणा व ललन अकेला ने निभायी़ स्कोरर अखिलेश कुशवाहा थे़