कलस्टरों पर स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त रखें : सीएस
सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की कुपोषण केंद्रों में कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ायें : सीएस फोटो ़ बैठक करते सीएस 2 सीएच 4 में़ चतरा. सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को सीएस डॉ एसपी सिंह ने सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की़ बैठक में सिमरिया […]
सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की कुपोषण केंद्रों में कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ायें : सीएस फोटो ़ बैठक करते सीएस 2 सीएच 4 में़ चतरा. सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को सीएस डॉ एसपी सिंह ने सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की़ बैठक में सिमरिया विधानसभा चुनाव के कलस्टरों पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा किया गया़ सीएस ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सभी कलस्टरों पर चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मी उपस्थित रहेंगे, ताकि किसी भी स्वास्थ्य समस्या से निबटा जा सके ़ सीएस ने सभी प्रभारियों को सदर अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलिंडर, जीवन रक्षक उपकरण व दवा की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया़ सभी एंबुलेंस को दुरुस्त करने को कहा है़ सीएस ने चतरा, टंडवा, सिमरिया आदि कुपोषण केंद्रों में कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ाने की बात कही़ सीडीपीओ, सेविका, सहिया से सहयोग कर कुपोषित बच्चों को केंद्रों में भरती कराने की बात कही है़ जिले में संचालित एनआरएचएम कार्यक्रमों में भी तेजी लाने का निर्देश दिया़ बैठक में डीपीएम समेत प्रभारी चिकित्सा प्रभारी मौजूद थे़