बंदर के हमले से आधा दर्जन महिलाएं घायल

चतरा. सदर प्रखंड की हफुवा पंचायत के कई गांवों में एक बंदर ने उत्पात मचाया़ सोमवार व मंगलवार को एक बंदर ने आधा दर्जन महिलाओं पर हमला कर जख्मी कर दिया़ बंदर के उत्पात से उक्त क्षेत्र के लोग परेशान है़ं ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारी से बंदर को कब्जे में करने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 7:02 PM

चतरा. सदर प्रखंड की हफुवा पंचायत के कई गांवों में एक बंदर ने उत्पात मचाया़ सोमवार व मंगलवार को एक बंदर ने आधा दर्जन महिलाओं पर हमला कर जख्मी कर दिया़ बंदर के उत्पात से उक्त क्षेत्र के लोग परेशान है़ं ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारी से बंदर को कब्जे में करने की मांग की है़ इस संबंध में डीएफओ पीआर नायडू ने कहा कि टीम भेज कर बंदर को पकड़ा जायेगा़