अज्ञात लोगों ने पोकलेन मशीन में आग लगायी

फोटो़ जला पोकलेन मशीन, हंटरगंज 1 में़ 60 लाख रुपये का हुआ नुकसान मामले की जांच कर रही है पुलिस हंटरगंज. थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने मुखिया डोमन यादव के घर के पास खड़ी पोकलेन मशीन में आग लगा दी़ पोकलेन पूरी तरह जल गयी़ इसकी कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:03 PM

फोटो़ जला पोकलेन मशीन, हंटरगंज 1 में़ 60 लाख रुपये का हुआ नुकसान मामले की जांच कर रही है पुलिस हंटरगंज. थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने मुखिया डोमन यादव के घर के पास खड़ी पोकलेन मशीन में आग लगा दी़ पोकलेन पूरी तरह जल गयी़ इसकी कीमत 60 लाख रुपये बतायी जाती है़ उक्त पोकलेन मशीन खजुरिया मुख्य पथ के निर्माण कार्य में लगी थी. सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया जा रहा है़ इसके संवेदक कोडरमा के निखिल ओझा हैं़ कार्य की देखभाल मुखिया कंचन यादव कर रहे हैं़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ पोकलेन बरही के जुनैद आलम की बतायी जा रही है़ संवेदक श्री ओझा ने बताया कि सोमवार की रात कुछ लोग आये और डीजल छिड़क कर पोकलेन में आग लगा दी़ जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक मशीन पूरी तरह जल चुकी थी़ सूत्रों का कहना है कि लेवी को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया़ हालांकि संवेदक ने इस बात से इनकार किया है़ ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले हिरिंग चेटवा गांव में अज्ञात लोगों ने एक पिकअप वैन में आग लगा दी थी़

Next Article

Exit mobile version