बिजली की समस्या से निजात दिलायेंगे : राजकुमारी
फोटो : दौरा करती राजकुमारी देवी, 2 सीएच 7 में़ चतरा. जेएमएम प्रत्याशी राजकुमारी देवी ने मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया़ उन्होंने मंझौली, कुम्हारी, धरमपुर, प्रतापपुर, पेटादिरी, फुलांग, महुंगांव, सतगांवा आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की़ राजकुमारी देवी ने कहा कि चुनाव जीतने के […]
फोटो : दौरा करती राजकुमारी देवी, 2 सीएच 7 में़ चतरा. जेएमएम प्रत्याशी राजकुमारी देवी ने मंगलवार को मयूरहंड प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा किया़ उन्होंने मंझौली, कुम्हारी, धरमपुर, प्रतापपुर, पेटादिरी, फुलांग, महुंगांव, सतगांवा आदि गांवों का दौरा कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की़ राजकुमारी देवी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जायेगा़ बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलायेंगे.मौके पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार, संतोष ओझा, सरस्वती देवी, चंचला देवी, मंजु देवी, बसंत सिंह, शंकर उपाध्याय आदि थे.