वाहन पलटा, डेढ़ दर्जन लोग घायल
सिंदुआरी से चतरा मजदूरी करने आ रहे थे सभीपांच की स्थिति गंभीर, रांची रेफर3 सीएच 3 से 9 में घायल लोग चतरा. सदर प्रखंड के सेरेगडा के समीप बुधवार को एक वाहन पलट गया. जिसमें डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये़ घटना में गंभीर रूप से घायल सिंदुवारी निवासी जठा महतो, समोद यादव, चांदो महतो, […]
सिंदुआरी से चतरा मजदूरी करने आ रहे थे सभीपांच की स्थिति गंभीर, रांची रेफर3 सीएच 3 से 9 में घायल लोग चतरा. सदर प्रखंड के सेरेगडा के समीप बुधवार को एक वाहन पलट गया. जिसमें डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये़ घटना में गंभीर रूप से घायल सिंदुवारी निवासी जठा महतो, समोद यादव, चांदो महतो, शेरपुर निवासी विकास कुमार व सिकिद गांव के समरेश कुमार को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया़ वहीं अन्य घायल राजेंद्र यादव, उपेंद्र भारती, नरेश यादव, नागेश्वर प्रसाद, संतोष साव, दिनेश्वर साव, देवनंदन यादव का इलाज सदर में किया गया़ जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग सिंदुवारी से चतरा मजदूरी करने एक वाहन से आ रहे थे़ इस दौरान सेरगढा के पास वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ जेएमएम के जिला सचिव सह समाजसेवी पंकज प्रजापति ने दो एंबुलेंस में पांच हजार रुपये का डीजल भरा कर घायलों को रांची भेजा़