दहशत मुक्त समाज का निर्माण होगा : केडी सिंह

चतरा.भाकपा के राज्य सह सचिव केडी सिंह ने कहा कि सिमरिया में विकास के साथ-साथ दहशत मुक्त समाज का निर्माण किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सोमवार को लावालौंग साप्ताहिक हाट में भाकपा के चुनावी सभा को बाधित किया़ जिसका सीपीआइ ने जम कर प्रतिकार किया़ इसका लाभ भाकपा प्रत्याशी विनोद बिहारी पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 5:02 PM

चतरा.भाकपा के राज्य सह सचिव केडी सिंह ने कहा कि सिमरिया में विकास के साथ-साथ दहशत मुक्त समाज का निर्माण किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सोमवार को लावालौंग साप्ताहिक हाट में भाकपा के चुनावी सभा को बाधित किया़ जिसका सीपीआइ ने जम कर प्रतिकार किया़ इसका लाभ भाकपा प्रत्याशी विनोद बिहारी पासवान को मिल रहा है़ क्षेत्र की जनता शांति मुक्त समाज के लिए सीपीआइ को अपना समर्थन दे रही है. श्री सिंह ने कहा कि सीपीआइ ने मजदूर, गरीब जनता के ऊपर हो रहे अन्याय, पूंजीपतियों के खिलाफ हमेशा संघर्ष करते आ रही है़ कहा कि सिमरिया विस चुनाव में डरा-धमका कर वोट मांगे जा रहे है़

Next Article

Exit mobile version