जेवीएम ही कर सकती है विकास: गणेश
गिद्धौर 1 – जनसंपर्क अभियान चलाते जेवीएम प्रत्याशी़ गिद्धौर. जेवीएम प्रत्याशी गणेश गंझू ने बुधवार को प्रखंड के करीब दो दर्जन गांवों का दौरा कर मतदाताओं से विकास, रोजगार के नाम पर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया, तो सिमरिया को आदर्श विस क्षेत्र बनाऊंगा़ किसानों को खेतों में पानी के लिए […]
गिद्धौर 1 – जनसंपर्क अभियान चलाते जेवीएम प्रत्याशी़ गिद्धौर. जेवीएम प्रत्याशी गणेश गंझू ने बुधवार को प्रखंड के करीब दो दर्जन गांवों का दौरा कर मतदाताओं से विकास, रोजगार के नाम पर वोट मांगा़ उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया, तो सिमरिया को आदर्श विस क्षेत्र बनाऊंगा़ किसानों को खेतों में पानी के लिए सिंचाई का साधन, बिजली, सड़क, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कही़ श्री गंझू ने कहा कि उनके विरोधी तरह-तरह के बातें कर भ्रम फैला रहे हैं़ मतदाता उनके बहकावे में नहीं आये़ बाबूलाल मरांडी को हाथों को मजबूत करने के लिए जेवीएम के पक्ष में वोट करें़ जेवीएम ही राज्य की विकास कर सकती है़ मौके पर जिप सदस्य बालेश्वर कुशवाहा, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, कुदुश आलम, विनोद पासवान, विजय भारती, बसंत कुमार दांगी आदि उपस्थित थे़
