बिचाली रखने के काम आता है विद्यालय
इटखोरी : टोनाटांड़ पंचायत अंतर्गत भलुइटांड़ प्राथमिक विद्यालय का नव निर्मित भवन विद्यार्थियों के लिए कम धान का बिचाली रखने के लिए अधिक उपयोगी साबित हो रहा है. भवन में चार माह से बिचाली रखा हुआ है. विद्यालय के एक शिक्षक अपने व्यक्तिगत काम में भवन का इस्तेमाल करते हैं. बच्चों को पुराने भवन में […]
इटखोरी : टोनाटांड़ पंचायत अंतर्गत भलुइटांड़ प्राथमिक विद्यालय का नव निर्मित भवन विद्यार्थियों के लिए कम धान का बिचाली रखने के लिए अधिक उपयोगी साबित हो रहा है. भवन में चार माह से बिचाली रखा हुआ है.
विद्यालय के एक शिक्षक अपने व्यक्तिगत काम में भवन का इस्तेमाल करते हैं. बच्चों को पुराने भवन में पढ़ना पड़ रहा है. मध्याह्न् भोजन भी बंद है. इस संबंध में बीइइओ रवींद्र नाथ दत्ता ने कहा कि विद्यालय के सचिव पर कार्रवाई की जायेगी.
जांच करने वाला नहीं : इटखोरीत्नप्रखंड में मौसमी बीमारी के साथ-साथ मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. पीएचसी में बुखार से पीड़ित प्रतिदिन दर्जनों खून जांच करवाने आ रहे हैं.
पीएचसी में पदस्थापित लैब तकनीशियन सूरज प्रसाद तीन माह से अनुपस्थित हैं. गिद्धौर के तकनीशियन आंशु रंजन को इटखोरी पीएचसी में पदस्थापित किया गया है. वे सप्ताह में एक दो दिन ही आते हैं. यहां लगभग दो सौ जांच स्लाइड रखा हुआ है.