गायब डॉक्टरों पर कार्रवाई करें

चतरा : समाहरणालय के एनआइसी भवन में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर व निदेशक प्रमुख प्रवीण चंद्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की. उक्त दोनों अधिकारियों ने सीएस डॉ विनोद उरांव को कई दिशा-निर्देश दिय़े जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित चिकित्सकों को नियमित रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

चतरा : समाहरणालय के एनआइसी भवन में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर व निदेशक प्रमुख प्रवीण चंद्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की.

उक्त दोनों अधिकारियों ने सीएस डॉ विनोद उरांव को कई दिशा-निर्देश दिय़े जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित चिकित्सकों को नियमित रूप से रह कर मरीजों का इलाज सुनिश्चित कराने को कहा.

ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों पर आरोप गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अस्पतालों में लगे सभी तरह के मशीन को दुरूस्त रखने को कहा. जिले में बने स्वास्थ्य उपकेंद्रों को संबंधित प्रभारियों को हैंड ओवर करने का निर्देश दिया. जिले में आयोजित 11 से 24 जुलाई तक स्वास्थ्य पखवारे को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने को कहा. मौके पर एसीएमओ राजेश्वर प्रसाद सिंह, डीपीएम तरुण कुमार सिन्हा, संतोष कुमार आदि उपस्थित थ़े.
अनुबंधकर्मियों ने पुतला फूंका

चतरात्न जिला अनुबंध कर्मचारी संघ ने सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर व निदेशक प्रमुख प्रवीण चंद्रा का पुतला फूंका. अनुबंध कर्मियों को विगत सात माह से मानदेय का भुगतान लंबित है. संघ मानदेय भुगतान की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version