निर्दलीय प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
कोडरमा. कोडरमा विस के निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद दानिश ने बुधवार को जलवाबाद, बहेरवाटांड, लोहासीकर, पांडेयडीह, व सतगावां के बासोडीह, माधोपुर, शिवपुर, मरचोई सहित कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वर्तमान विधायक ने क्षेत्र का विकास नहीं विनाश किया है. इसका हिसाब जनता चुनाव में वोट देकर […]
कोडरमा. कोडरमा विस के निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद दानिश ने बुधवार को जलवाबाद, बहेरवाटांड, लोहासीकर, पांडेयडीह, व सतगावां के बासोडीह, माधोपुर, शिवपुर, मरचोई सहित कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वर्तमान विधायक ने क्षेत्र का विकास नहीं विनाश किया है. इसका हिसाब जनता चुनाव में वोट देकर करेगी. मौके पर मकबूल आलम, रामजी पासवान, बाबा हबीव मस्तान, मुसर्रफ हुसैन, मुमताज आलम, रिजवान आलम, आफताब, सहदेव यादव, छोटे यादव आदि मौजूद थे.