सत्यानंद ने गणेश के पक्ष मंे वोट मांगा
फोटा़े टंडवा 1 में जनसंपर्क अभियान में सत्यानंद भोक्ता व अन्य टंडवा. सत्यानंद भोक्ता ने गुरुवार को झाविमो प्रत्याशी गणेश गंझू के समर्थन में दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया़ श्री भोक्ता ने डहु, राहम, बड़गांव, टंडवा, सेरनदाग, गोंदा आदि गांवों में जाकर गणेश गंझू के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ही […]
फोटा़े टंडवा 1 में जनसंपर्क अभियान में सत्यानंद भोक्ता व अन्य टंडवा. सत्यानंद भोक्ता ने गुरुवार को झाविमो प्रत्याशी गणेश गंझू के समर्थन में दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया़ श्री भोक्ता ने डहु, राहम, बड़गांव, टंडवा, सेरनदाग, गोंदा आदि गांवों में जाकर गणेश गंझू के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ही राज्य का विकास कर सकते हैं़ झाविमो जात-पात व धर्म की नहीं, बल्कि विकास की राजनीति करता है़ उन्होंने लोगों को रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर जिलाध्यक्ष बालेश्वर यादव, मनोहर यादव, परवेज आलम, प्रदीप कुमार, सुनील द्विवेदी, गणेश गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता, रंजीत गुप्ता आदि थे.