हड़ताल पर रहे बैंककर्मी, ग्राहक परेशान
फोटो ़ बैंक में लटका ताला 4 सीएच 4 में़ चतरा. जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी बैंक गुरुवार को बंद रहे. बैंककर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण बैंकों में ताले लटके रहे. कामकाज ठप रहा़ इस कारण ग्राहकों को काफी परेशानी हुई़ कई ग्राहक जानकारी के अभाव में बैंकों में लेन-देन करने […]
फोटो ़ बैंक में लटका ताला 4 सीएच 4 में़ चतरा. जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी बैंक गुरुवार को बंद रहे. बैंककर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण बैंकों में ताले लटके रहे. कामकाज ठप रहा़ इस कारण ग्राहकों को काफी परेशानी हुई़ कई ग्राहक जानकारी के अभाव में बैंकों में लेन-देन करने पहुंचे थे, लेकिन बैंक बंद रहने के कारण निराश होकर लौट गये़ हड़ताल के कारण एटीएम व्यवस्था भी प्रभावित हुई. एसबीआइ मुख्य शाखा के प्रबंधक रंजन राय ने बताया कि वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर कर्मी हड़ताल पर रहे.