रोजगार उपलब्ध करा कर बेरोजगारी दूर करेंगे : गणेश

फोटो : सिमरिया 2 में जनसंपर्क करते गणेश गंझू़ सिमरिया. झाविमो प्रत्याशी गणेश गंझू ने शनिवार को सिमरिया व पत्थलगड्डा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र व राज्य के विकास के लिए झाविमो को वोट दें. उन्होंने मतदाताओं को रोजगार उपलब्ध कराने व बिजली, सिंचाई व सड़क की समस्या दूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:02 PM

फोटो : सिमरिया 2 में जनसंपर्क करते गणेश गंझू़ सिमरिया. झाविमो प्रत्याशी गणेश गंझू ने शनिवार को सिमरिया व पत्थलगड्डा प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि क्षेत्र व राज्य के विकास के लिए झाविमो को वोट दें. उन्होंने मतदाताओं को रोजगार उपलब्ध कराने व बिजली, सिंचाई व सड़क की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया़ पत्थलगड्डा प्रखंड के डमौल गांव में मतदाताओं ने श्री गंझू से ट्रांसफारमर लगाने व बुद्ध नदी पर पुल बनवाने की मांग की़ श्री गंझू ने इचाक, सिरिया, नावाडीह आदि गांवों का दौरा किया़ मौके पर बबलू, रघु मोची, पंकज साह, बीरबल राणा, गया मिया, तुलसी सिंह, बैजू सिंह, बसंत सिंह, साफर मियां, पप्पू कुमार, गब्बर सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version