ममता व नीलम ने गणेश के पक्ष में वोट मांगा
फोटो : गणेश के पक्ष में वोट मांगते जिप अध्यक्ष व अन्य, सिमरिया 3 में़ सिमरिया. जिप अध्यक्ष ममता देवी, लावालौंग प्रमुख नीलम देवी व सिमरिया से झाविमो प्रत्याशी गणेश गंझू की पत्नी शकुंती देवी ने शुक्रवार को प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मतदाताओं से गणेश गंझू के पक्ष में वोट देने […]
फोटो : गणेश के पक्ष में वोट मांगते जिप अध्यक्ष व अन्य, सिमरिया 3 में़ सिमरिया. जिप अध्यक्ष ममता देवी, लावालौंग प्रमुख नीलम देवी व सिमरिया से झाविमो प्रत्याशी गणेश गंझू की पत्नी शकुंती देवी ने शुक्रवार को प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मतदाताओं से गणेश गंझू के पक्ष में वोट देने की अपील की. जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अपने 28 माह के शासनकाल में राज्य में सुशासन लाया था़ राज्य का विकास किया था़ उनके हटते ही राज्य का विकास थम गया़ उन्होंने गणेश गंझू के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ उन्होंने जबड़ा, बगरा व बन्हे बिरहोर कॉलोनी में जाकर वोट मांगा. मौके पर कुंती देवी, सरिता देवी, बिमला देवी, इंदु देवी, छठु सिंह भोक्ता, जिप सदस्य पृथ्वी गंझू, मनोहर यादव, वीरेंद्र यादव, शिवकुमार भोक्ता, मुकेश, नागेश्वर, जागेश्वर महतो, महावीर, प्रकाश ठाकुर, सुबोध सिंह आदि थे.