महिला का दर्द एक महिला ही समझ सकती है : राजकुमारी
सिमरिया. झामुमो प्रत्याशी राजकुमारी देवी ने सिमरिया व लावालौंग के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मतदाताओं से झारखंड के विकास के लिए झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. राजकुमारी ने कहा कि महिलाओं की समस्या एक महिला ही समझ सकती है. महिलाओं का दुख दर्द भली-भांति समझती हूं़ उन्होंने महिलाओं से […]
सिमरिया. झामुमो प्रत्याशी राजकुमारी देवी ने सिमरिया व लावालौंग के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मतदाताओं से झारखंड के विकास के लिए झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की. राजकुमारी ने कहा कि महिलाओं की समस्या एक महिला ही समझ सकती है. महिलाओं का दुख दर्द भली-भांति समझती हूं़ उन्होंने महिलाओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की़ उन्होंने प्रखंड के बन्हे, गोवा, बेलगडा, दुंदुवा, बगरा, जबड़ा, हफुवा, ओरी, जोजवारी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ मौके पर सरस्वती देवी, चंचला देवी आदि समेत कई लोग थे.