प्रत्याशियों ने झोकी हैं पूरी ताकत
चतरा. सिमरिया विस क्षेत्र से 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं़ इस क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भाजपा के सुजीत भारती, झाविमो के गणेश गंझू, राजद के मनोज चंद्रा, भाकपा के विनोद बिहारी पासवान के बीच होने की संभावना है़ सभी प्रत्याशियों ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी है़ लोगों को तरह-तरह […]
चतरा. सिमरिया विस क्षेत्र से 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं़ इस क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भाजपा के सुजीत भारती, झाविमो के गणेश गंझू, राजद के मनोज चंद्रा, भाकपा के विनोद बिहारी पासवान के बीच होने की संभावना है़ सभी प्रत्याशियों ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी है़ लोगों को तरह-तरह के वादे कर लुभाने का प्रयास किया है़ विस क्षेत्र के सभी गांव-गली में घूम-घूम कर मतदाताओं से मिल अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ भाजपा, जेवीएम, राजद व झामुमो के कई स्टार प्रचारक यहां आकर अपने-अपने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगें. अब जनता की बारी है़ जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती हैं. यह 23 दिसंबर को ही पता चलेगा.