टंडवा में 62,356 लोग डालेंगे वोट

टंडवा. विधानसभा चुनाव में टंडवा प्रखंड के 62,356 मतदाता वोट डलेंगे. इनमें 28,998 पुरुष व 33,398 महिला मतदाता शामिल है़ं सिमरिया विस अंतर्गत टंडवा प्रखंड में 68 बूथ बनाये गये है़ं इसमें 39 अति संवेदनशील, 23 संवेदनशील व छह बूथ सामान्य है़ चुनाव को लेकर तीन जगहों पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग प्वाइंट बनाया गया है़ चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 6:02 PM

टंडवा. विधानसभा चुनाव में टंडवा प्रखंड के 62,356 मतदाता वोट डलेंगे. इनमें 28,998 पुरुष व 33,398 महिला मतदाता शामिल है़ं सिमरिया विस अंतर्गत टंडवा प्रखंड में 68 बूथ बनाये गये है़ं इसमें 39 अति संवेदनशील, 23 संवेदनशील व छह बूथ सामान्य है़ चुनाव को लेकर तीन जगहों पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग प्वाइंट बनाया गया है़ चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए कई कंपनी पारा मिलिटरी फोर्स को लगाया गया है़

Next Article

Exit mobile version