डीसी, एसपी ने बूथों का निरीक्षण किया
फोटो : सिमरिया 4 में, बूथ नंबर 61 का निरीक्षण करते डीसी, एसपी़ मतदान कर लौटती बीडीओ़ सिमरिया. सिमरिया प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियों से मतदान से संबंधित पूछताछ की़ डीसी ने मतदान केंद्र […]
फोटो : सिमरिया 4 में, बूथ नंबर 61 का निरीक्षण करते डीसी, एसपी़ मतदान कर लौटती बीडीओ़ सिमरिया. सिमरिया प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियों से मतदान से संबंधित पूछताछ की़ डीसी ने मतदान केंद्र के बाहर लगी भीड़ को हटाने का निर्देश दिया़ प्रखंड के कन्या मवि बूथ नंबर 62, बन्हे बूथ नंबर 61 के अलावा इचाक, बेलगडा, दुंदुवा, बगरा, बानासाडी, देल्हो, चलकी आदि बूथों का निरीक्षण किया़ बीडीओ ने मतदान किया : बीडीओ लीना प्रिया ने बूथ नंबर 63 (बुनियादी मवि) में मतदान किया. वहीं एसडीओ सुधीर बाड़ा अपने मताधिकार से वंचित रह गये़