सिमरिया में 63.1 प्रतिशत हुआ मतदान
फोटो : सिमरिया से, दुंदुवा बूथ पर लगी महिलाओं की कताऱ सिमरिया. सिमरिया प्रखंड में 63 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ़ यहां 65 हजार 417 मतदाता है़ं इसमें 41 हजार 411 मतदाताओं ने वोट डाला़ इनमें पुरुष मतदाता 20,893 व महिला मतदाता 20,518 शामिल हैं. वोट को लेकरमहिलाओं में खासा उत्साह दिखा. दुंदुवा व बेलगडा […]
फोटो : सिमरिया से, दुंदुवा बूथ पर लगी महिलाओं की कताऱ सिमरिया. सिमरिया प्रखंड में 63 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ़ यहां 65 हजार 417 मतदाता है़ं इसमें 41 हजार 411 मतदाताओं ने वोट डाला़ इनमें पुरुष मतदाता 20,893 व महिला मतदाता 20,518 शामिल हैं. वोट को लेकरमहिलाओं में खासा उत्साह दिखा. दुंदुवा व बेलगडा बूथ पर महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी़