ओके… लोगों ने निर्भीक होकर किया मतदान

पत्थलगड्डा 1- मतदान को लेकर लाइन में खड़ी महिलाएं़ पत्थलगड्डा.प्रखंड में मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ़ यहां पर मत का प्रतिशत 65.49 रहा़ 20 हजार,118 मतदाताओं में 13,129 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया़ मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लाइनें लगने लगी थी़ लोगों ने मतदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

पत्थलगड्डा 1- मतदान को लेकर लाइन में खड़ी महिलाएं़ पत्थलगड्डा.प्रखंड में मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ़ यहां पर मत का प्रतिशत 65.49 रहा़ 20 हजार,118 मतदाताओं में 13,129 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया़ मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लाइनें लगने लगी थी़ लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया़ महिला व युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर विशेष उत्साह था़ मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़ बीडीओ अविनाश पुरनेंदु ने बताया कि लोकसभा चुनाव से आठ प्रतिशत से अधिक मत पडे़ है़ मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया़