सिमरिया से जेवीएम की ऐतिहासिक जीत होगी : भोक्ता
फोटो ़ सत्यानंद भोक्ता 10 सीएच 6 में़ चतरा. जेवीएम नेता सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सिमरिया विधानसभा से जेवीएम प्रत्याशी गणेश गंझू की ऐतिहासिक जीत होगी. उन्होंने क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं से रुझान लेने के बाद उक्त बातें कही़ जेवीएम के पक्ष में मतदान करने वाले मतदाताओं को उन्होंने धन्यवाद दिया़ श्री भोक्ता […]
फोटो ़ सत्यानंद भोक्ता 10 सीएच 6 में़ चतरा. जेवीएम नेता सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि सिमरिया विधानसभा से जेवीएम प्रत्याशी गणेश गंझू की ऐतिहासिक जीत होगी. उन्होंने क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं से रुझान लेने के बाद उक्त बातें कही़ जेवीएम के पक्ष में मतदान करने वाले मतदाताओं को उन्होंने धन्यवाद दिया़ श्री भोक्ता ने गिद्धौर, मयूरहंड, इटखोरी, पत्थलगड्डा आदि प्रखंडों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ताओं ने लगन व मेहनत से काम किया. उन्होंने कहा कि लगातार 12 दिनों तक सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में घूम-घूम कर मतदाताओं से जेवीएम के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ मतदाताओं ने उनके पक्ष में मतदान किया़