मतगणना की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

चतरा : चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन अब मतगणना की तैयारी में जुट गया है़ वज्रगृह के साथ-साथ मतगणना केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है़ चतरा के सात व सिमरिया के 13 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला मतगणना के दिन 23 दिसंबर को होगा. वज्रगृह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 12:33 PM
चतरा : चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन अब मतगणना की तैयारी में जुट गया है़ वज्रगृह के साथ-साथ मतगणना केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है़ चतरा के सात व सिमरिया के 13 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला मतगणना के दिन 23 दिसंबर को होगा. वज्रगृह की सुरक्षा चाक-चौबंद की गयी है.
तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है़ यहां आने-जाने वाले हर लोगों पर सीआरपीएफ के जवान कड़ी नजर रखे हुए हैं. सुरक्षा इस कदर है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. गुरुवार को मतगणना केंद्र का निरीक्षण डीसी अमित कुमार व एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने किया़ निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों को उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिय़े सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है़ वहीं वज्रगृह की सुरक्षा सीआरपीएफ के जवानों के हवाले है.
दूसरी ओर सभी पार्टी प्रत्याशी के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर जमे हुए हैं. इवीएम इधर-उधर न हो, इसके लिए रात-दिन पहरा दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version